बका चमकाते युवक गिरफ्तार

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा सिंह एसडीओपी पाली अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक राजेश चंद मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शशि द्विवेदी राजेन्द्र यादव व आरक्षक नीलेश मिश्रा अभिषेक पांडेय द्वारा आरोपी राकेश राजभर पिता राजेश राजभर उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र 14 दफाई पाली को आम स्थान पर लोहे का धारदार तलवार नुमा बका लिये लोगों को डराते धमकाते पाए जाने पर बका जप्त कर आरोपी को 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी न्यायालय द्वारा जारी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.