बच्चों ने जाने कैसे करें यातायात नियमों का पालन

सड़क सुरक्षा के तीसरे दिन 1400 बच्चों के बीच पहुंचा यातायात अमला

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल (आरएनएन)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यातायात जागरुकता के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के अजाक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंजरोड एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर, शासकीय बालक हाई स्कूल सोहागपुर शहडोल एवं विद्या भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर मे क्षेत्रीय लीडर ट्रेनर स्काउट एस. नंदन श्रीवास्तव एवं यातायात पुलिस के द्वारा विद्यालयों के 1400 छात्र-छात्राओं को यातायात शिक्षा एवं सुरक्षित यातायात हेतु यातायात नियम का पालन के संबंध मे जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार कार्य तथा एन.सी.सी./स्काउट के 17 बच्चों को सायं 04 बजेे से 06 बजे तक शहर के जयस्तम्भ चौक, अम्बेडकर चौक एवं न्यू गांधी चौक में यातायात नियमों, यातायात संकेत तथा यातायात संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
लगाये रिफ्लेक्टर
शहर के मुख्य मार्ग पर लोकवाहन, माल वाहन एवं आटो चालकों को रोककर क्षमता से अधिक (ओव्हर लोडिंग) परिवहन न करने के संबंध मे एवं यातायात नियम पालन करने की समझाईश दी, शहर में ट्रैक्टर-ट्राली, डम्फर आदि पर रिफ्लेक्टर (परावर्तक) लगाये गये, जिससे पीछे चल रहे चालकों को कम प्रकाश में चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली की जानकारी हो सके एवं सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed