बडी खबर… यूपी से आ रहे 19 लाख हुये जप्त

(रामनारायण पाण्डेय-8319218662)

जयसिंहनगर। लोकसभा चुनावों को लेकर जिला पुलिस बल द्वारा दर्जनों स्थानो पर बैरियर लगाकर सघन जांच की जा रही है, वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनाव में नोट फार वोट और कालाधन के खर्च किये जाने के प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए 50 हजार से अधिक नगद बिना किसी दस्तावेजो के ले जाने पर रोक लगाई गई है। शहडोल और उमरिया जिले के सीमावर्ती चौकी पर पुलिस ने सघन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश के एक युवक से 19 लाख रूपए नगद जब्त किये है। यह रकम आयकर विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द करते हुए मामले को जांच में ले लिया गया है।
मसीरा में मिली नगदी
शहडोल और उमरिया जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली सोन नदी के ग्राम मसीरा स्थित अंतर जिला चेक पोस्ट पर एफएसटी और एसएसटी की टीम के प्रभारी अधिकारी मजिस्ट्रेट आरडी पनिका, निरीक्षक डीआर बरकडे, नंदकुमार कछवाहा, रौनक पवार, चंद्रभान रावत की संयुक्त टीम द्वारा जांच की जा रही थी, इसी दौरान स्कार्पियो क्रमांक-एमपी-18-टी-3267 में मनुज चौहान पिता ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर नगीना रोड नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश से 19 लाख रूपए नगद जब्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed