बनारसी होटल का मिष्ठान्न खाते ही बीमार पड़ा नाबालिक

Digambar sharma

अनूपपुर। जमुना कालरी अंतर्गत संचालित बनारसी मिस्ठान भंडार में नाश्ता करने के कुछ घंटों बाद ही युवक की हालत बिगड़ गई जिसे आनन-फानन में फुनगा चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार दैखल निवासी श्रवण सिंह पिता लालजी सिंह 17 वर्ष रविवार को किसी काम से जमुना कॉलरी गया हुआ था जहां वह बनारसी मिस्ठान भंडार में नाश्ता करने गया वह नाश्ते में गुलाब जामुन और समोसा खाकर लौट रहा था तभी युवक की हालत बिगड़ गई उसे अचानक उल्टी शुरू हो गई वह दैखल पहुंचा उसकी हालत और भी बिगड़ गई परिजनों के द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा ले जाया गया। जहां युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय जाने की सलाह दी गई बताया गया नाबालिक श्रवण सिंह समोसा खाने के पश्चात थी उल्टी से परेशान है जिसे खून की उल्टी भी हो रही है इस संबंध में खाद्य विभाग को भी जानकारी फोन के माध्यम से प्रदान की गई है यहां खाद्य विभाग उचित कार्यवाही करने की बात कह रहा है।
इनका कहना है-
नाबालिक के नाश्ता करने की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई है संबंधित होटल का सैंपल लेकर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
नीरज विश्वकर्मा एफएसओ फूड विभाग अनुपपुर