बसखली पंचायत में जारी है भ्रष्टाचार

आकाश गुप्ता रिपोर्टर 

अनूपपुर:- जनपद पंचायत कोतमा पंचायत बसखली का मामला वैसे तो हर गांव की जनता समझ चुकी है कि जनता के द्वारा चुने हुये जन प्रतिनिधि भी पद (सरपंच) पाकर बस तूती बोलवाते हैं। जबकि जनता बडे उत्साह के साथ अपना सरपंच चुनती है। सरपंच बनने के बाद सचिव के साथ तालमेल बैठा कर हर कार्य को गुणवत्ताविहीन कर शासन के पैसों की होली के रंग की तरह उडाते हैं।

बनते ही बिगड रहे बसखली में हुये काम

शासन के द्वारा बसखली पंचायत में सोख्ता गडढा स्वीकृत हुआ ताकि उसे गुणवत्ता पूर्वक बनाकर हैण्डपंप के पास पानी का जमावडा एक जगह रहे और गंदगी से बचा जा सके लेकिन बसखली पंचायत के सरपंच के द्वारा ठेकेदारी कर सोख्ता गडढा को गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा तभी तो बनते ही नष्ट हो रहे सोख्ता गडढा जिसको देखने वाला कोई नहीं है।

ग्रामीणों ने की जांच की मांग

ग्राम पंचायत बसखली के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुये आग्रह किया है कि हो रहे सोख्ता गडढा के निर्माण की गंभीरता पूर्वक जांच कर, भ्रष्टचार में लिप्त पाये गये सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.