बसपा बिजुरी नगर इकाई ने मनाया अम्बेडकर जयंती

0

(कमलेश मिश्रा+ 9644620219)

बिजुरी।लगातार 30 वर्षों से मनाये जाने वाला बहुजनो का त्योहार अम्बेडकर जयंती बिजुरी नगर के माइनस सब्जी मंडी बाजार में मनाया गया इस मौके पर मुख्यअतिथि खुर्शीद अहमद (स्टार प्रचारक बसपा म.प्र) विशिष्ट अतिथि मोहदल सिंह पाव प्रत्याशी बसपा लोकसभा शहडोल श्रीमती चिंता देवेंद्र निराला महिला नेता रफत जावेद अहमद पार्षद न प परि बिजुरी धन सिंह पवेल सुंदर साहू देवेंद्र कुमार निराला कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष जावेद अहमद ने किया ।
प्रखरअंदाज में बसपा नेताने भरा_हुनकार
बसपा नेता स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश खुर्शीद अहमद ने अपने चित्त परिचित अंदाज में कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए कहा कि केंद्र की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है और केंद्र के सत्ता की मास्टर चाभी बहन कुमारी मायावती के हाथों में देकर देश के अंदर से अन्याय अत्याचार बलात्कार गुंडाराज का अंत करना है और मोहदल सिंग पाव को अपना वोट रूपी आशीर्वाद देकर महागठबंधन का हाथ मजबूत करने का काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.