बाईक सवार डिवाइडर से टकराये, एक गंभीर

(रामनारायण पाण्डेय+91 99938 11045)
जयसिंहनगर। रीवा-शहडोल मार्ग पर बुधवार की दोपहर साढ़े 4 बजे दो बाईक सवार युवक जयसिंहनगर से कौआसरई की ओर जा रहे थे, मोतीचूर नाले के पास तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, सड़क हादसे में दोनों युवक घायल हो गये, सूचना मिलने के बाद 100 डॉयल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, बताया गया है कि हादसे में घायल राजेन्द्र बैगा और सुरेश बैगा निवासी बतौड़ी के बताये गये हैं, जिसमें एक हालत गंभीर बनी हुई है।