बिजली-पानी नही तो वोट नहीं

0

आजादी के बाद से आज तक नहीं पहुंची बिजली

(रामनारायण पाण्डेय+91 9993811045)
जयसिंहनगर। लोकतंत्र में मतदाता भाग्य विधाता होता है, ग्रामीण क्षेत्र आजादी के बाद से आज तक लगातार उपेक्षा और मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने के कारण ठाड़ीपाथर के ग्रामीणों ने एक राय होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। शनिवार को ग्रामीणों ने जुलूस निकाल चुनाव बहिष्कार की घोषणा की। गांव की गलियों में निकाले गए जुलूस में गांव के पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।
यह लिखा पत्र में
सीधी संसदीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत घियार के ग्राम ठाड़ीपाथर के लोगों ने होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी प्रषासन को दी है, ग्राम वासियों ने जयसिंहनगर तहसीलदार सहित संभागायुक्त को षिकायत पत्र सौंपते हुए मांग की है कि हम संसदीय क्षेत्र सीधी-1, विधानसभा ब्यौहारी-83 के पोलिंगबूथ घियार के मतदाता है, आजादी के बाद से आज तक ग्राम में न ही बिजली और न ही पानी की कोई व्यवस्था हो सकी है, जिससे पूरे रहवासी परेषान है और हमारे गांव का विकास भी अवरूद्ध है, ठाडीपाथर के मतदाताओं ने सामूहिक रूप से एसडीएम जयसिंहनगर कार्यालय जाकर बिजली एवं पानी की सुविधा नही ंतो वोट नहीं का नारा देते हुए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, जहां उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 29 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में वे हिस्सा नहीं लेंगे तथा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed