बेटी अर्पणा ने किया जिले को गौरान्वित

कलेक्टर व अधिकारियों ने दी बधाई

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया । गांव की बेटी अर्पणा ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा के मैथ ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया। उन्होेने परीक्षा के कुल पूर्णांक 500 मे से 482 अंक प्राप्त किए है जिसमें भौतिक शास्त्र में 99 , हिंदी में 99, गणित में 98, अंग्रेजी में 93 तथा रसायन शास्त्र में 94 अंक प्राप्त किए है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अर्पणा गुप्ता को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि हमें अर्पणा पर गर्व है। पूरा जिला भी उनकी प्रतिभा की सराहना करता है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पढने वाली बेटियां सीमित संसाधनो के बावजूद अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है जो उनकी मेहनत एवं लगन का परिणाम है। इसी तरह कक्षा 10 वीं में जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अपर कलेक्टर एसडीएम मानपुर जिला शिक्षा अधिकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित शिक्षा क्षेत्र से जुडे प्राचार्यो एवं शिक्षकों ने प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। उल्लेखनीय है कि अर्पणा गुप्ता जिले के मानपुर मे संचालित नव ज्योति एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर रही थी उन्होने बताया कि स्कूल के अतिरिक्त वह घर में दैनिक रूप से 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं अपने माता सरोज गुप्ता पिता एवं जन शिक्षक गजाधर गुप्ता तथा अपनी बडी बहनों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि गणित के शिक्षक जय प्रकाश गुप्ता तथा हिंदी के शिक्षक रामशीष तिवारी का मार्गदर्शन सर्वोपरि रहा। अर्पणा गुप्ता भविष्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहती है। इसके लिए उन्होंने बीएचयू में बीएससी मे प्रवेश हेतु इंट्रेश परीक्षा दी है। गौरतलब है कि उनकी शेष तीन बहने भी विज्ञान समूह से जबलपुर , उमरिया में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है।