ब्रेकिंग…रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना से गैंगमैन की दर्दनाक मौत


(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। अभी से कुछ देर पहले शहडोल से अनूपपुर रेल मार्ग पर छादा रेलवे स्टेशन के समीप विभागीय कार्य में लगे मुकेश चैधरी नामक गैंगमैन की मौत हो गई, खबर है कि मुकेश अन्य साथी कर्मचारियों के साथ यूएफडी मशीन से रेलवे ट्रैक के सुधार कार्य में लगा हुआ था, इसी दौरान वह दुर्घटना का षिकार हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस या रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। विभागीय कर्मचारियांे द्वारा दोनों ही तरफ सूचना भेजकर आगामी आदेश की प्रतिक्षा की जा रही है।