बड़ी खबर…तड़के 4 बजे कार लूटकर भागे बदमाश, पुलिस ने तीन घंटे बाद घुनघुटी से की कार बरामद

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र के केरहा गांव के समीप महाकाल चौक के पास अज्ञात बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कार चालक के साथ पहलें मारपीट किया और बाद में कार लेकर चंपत हो गए। घटना सोमवार सुबह लगभग 04 बजें की है। चालक जयप्रकाश यादव ने बताया कि वह बालाघाट से चचाई अपने एक साथी सतीश कुमार चौरसिया के साथ जा रहा था, वह जैसे ही केरहा के महाकाल चौराहे से खैरहा की ओर मुड़ा तभी सफेद कलर की स्वीफ्ट कार में सवार चार बदमाशो ने ओवरटेक कार रुकवाई और चाबी छीनने लगे। चालक ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने जमकर मारपीट भी किया और कार की चाबी छीनकर भाग निकले। चालक ने सतर्कता बरतते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर सिंहपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देशन में जिले भर की पुलिस सजगता बरतते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफल रहे। टीम ने आरोपियों को खदेड़ते हुए बताये गए लोकेशन में उमरिया रोड पर घुनघुटी से कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलास पुलिस कर रही है।