बड़ी खबर:- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओ के घर लोकायुक्त का छापा

रीवा की 8 सदस्यीय टीम ने दबिश, नगदी और दस्तावेज मिलने की है खबर

(सुधीर शर्मा-9754669649)
शहडोल। उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओ के शासकीय आवास में शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी है। खबर है कि रीवा की आठ सदस्यीय टीम एसडीओ सतीश श्रीवास्तव के उमरिया स्थित सरकारी आवास और सतना स्थित निजी मकान में एक साथ छापा मारते हुए दस्तवेजो को जब्त किया है। वही सूत्रों की माने तो लोकायुक्त के अधिकारियों ने उक्त कार्रवाई में लाखो रुपये नगदी के अलावा अन्य प्रकार के दस्तावेजो को जब्त किया है। खबर है कि लोकायुक्त की टीम ने नेशनल पार्क के एसडीओ सतीष श्रीवास्तव के सतना और उमरिया स्थित मकान में सुबह 5 बजे एक साथ कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई अभी भी चल रही है। वही इस मामले में लोकायुक्त की टीम अभी कुछ कहने से इंकार कर रही है। खबरों की माने तो एसडीओ के घर नगदी, जेवर, और कुछ महत्त्वपूर्ण कागजात को जब्त कर जांच में जुटी है।