भागवत कथा में उमड़ा भक्तो का सैलाब

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। चैत्र नवरात्र के अवसर पर खैरहा गांव में दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में श्रोताओ का सैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन के छठे दिवस के अवसर पर कथा पंडाल में श्रोताओ की जमकर भीड़ रही। वृंदावन से पधारी पूज्या शीघ्रता त्रिपाठी और उनके पिता श्री आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी जी द्वारा भगवान के मथुरा गमन, महारास की कथा, कंश वध सहित विभिन्न बृजधाम की मोहक कथाओ का वर्णन किया। कथा के दौरान भगवान मयूर नृत्य एवं उनकी पूजा अर्चना किया। वही कृष्ण रुकमणी विवाह की तैयारी में आयोजक जुटे है। गांव में धूम-धाम से बारात निकाली जा रही है। इस दौरान कथा पंडाल में बुढ़ार नगर परिषद कैलाश विश्नानी, दौलत मनमानी, भाजपा के जिला महामंत्री राकेश पांडेय, अमरजीत सिंह के अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed