भाजपा नेताओं ने लगाई ज्ञान सिंह के समर्थकों में सेंध

नाराज कार्यकर्ताओ ने प्रचार प्रसार किया तेज

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया शहडोल संसदीय क्षेत्र के चुनाव में लगातार ज्ञान सिंह की गैर मौजूदगी ने तरह तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया था। कहा जाता रहा कि पूर्व मंत्री व सांसद ज्ञान सिंह के समर्थक उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नही दिए जाने से नाराज थे जो बगावती तेवर पर भी उतरते नजर आए। लेकिन अब वह समर्थक जिला भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पांडेय व अन्य पदाधिकारियो के नेतृत्व में चुनावी प्रचार प्रसार के रंग में रंगे हुए है। यहाँ बीजेपी नेतागण पूर्व मंत्री व सांसद ज्ञान सिंह के समर्थकों में सेंध लगाते देखे जा रहे है। बताया गया है कि बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्रि सिंह के समर्थन में गांव टोला मंजर सहित नगरीय क्षेत्र के वार्ड में भी बीजेपी का चुनावी जनसंपर्क तीव्र हो गया है वही कांग्रेस पार्टी में अभी भी एकजुटता की दरकार नजर आ रही है। भले ही जिला मुख्यालय के कांग्रेस नेता अपने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हो लेकिन करकेली नौरोजाबाद पाली मानपुर के ग्रामीण व शहरी इलाकों में बीजेपी का प्रचार प्रसार अभियान जोर पकड़ते नजर आ रहा है। नगर के वार्डो में कांग्रेस की अपेक्षा बीजेपी के बैनर व झंडा बहुतायत मात्रा में देखे जा रहे है और यही स्थिति गांव में भी बन चुकी है जो अब यह साफ जाहिर कर रही है कि बीजेपी प्रत्याशी के लिए शहर व गांव में समर्थको की संख्या बढ़ते ही जा रही है। बहरहाल यदि बीजेपी की यही स्थिति कायम रही तो कांग्रेस को काफी नुकसान होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed