भाजपा नेता से मारपीट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। नगर के युवा भाजपा ने अंकुश शर्मा के साथ घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी नितिन चौरासिया और सोनू साहू को घरौला मोहल्ला स्थित गुरूद्वारे के समीप घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि भाजपा नेता अंकुश शर्मा के घर पर आरोपियों ने घुसकर मारपीट की थी साथ ही घर के सामने खड़े वाहनों को काफी क्षति पहुंचाई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी को पकडऩे में एएसआई रजनीश तिवारी, कामता पयासी, आरक्षक निर्मल मिश्रा, उमेश तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।