मजदूर की कुंए में मिली लाश, मौत का कारण अज्ञात

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बमुरी गांव स्थित एक कुंए में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। देर रात 15 वर्षीय बालक शौच के लिए निकला था, जिसकी लाश कुंए में मिली है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि फरियादी दशरथ लाल अगरिया ने बताया कि उसका छोटा भाई मृतक पुष्पेंद्र अगरिया बीती रात करीब 09 से 10 बजे के बीच शौच के लिए गया हुआ था, जो कि नही लौटा जिसकी लाश सुबह कुंए में तैरती हुई देखी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुंच चुकी है और मामले की जांच जुटी है। पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम सुआदण्ड थाना करनपठार जिला अनूपपुर के रहने वाला है जो कि मजदूरी के लिए बमुरा गांव आया हुआ था, मृतक अपने परिजनों के साथ एक डेरा में रहकर मजदूरी कर रहे इसी बीच उसकी मौत की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रहीं है।