मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक:- कमिश्नर


शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग शोभित जैन ने शनिवार को अनुपपूर जिले के ग्राम बैगानटोला और फर्रीसेमर में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए कमिश्नर ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है। हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान आवश्यक है। सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्र जाकर, अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। कमिष्नर ने ग्रामीणों को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए, रैम्प, व्हीलचेयर एवं अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है।