मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवा सम्मेलन कल


अनूपपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत युवा सम्मेलन आज
राजनगर काॅलरी में सम्पन्न होगा.प्रायोजक नेहरू युवा केन्द्र एवं आयोजक संधान ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव 2019 के राष्ट्रीय लोकतंत्र के त्योहार में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन कल संधान ट्रस्ट के बैनर तले अभिनंदन भवन राजनगर में किया जा रहा है। इस आयोजन में जिले एवं कोयलांचल क्षेत्र के होनहार युवक/युवती कार्यक्रम में आमंत्रित है.अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही क्षेत्र के चुनिंदा युवक युवती भी इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करेंगे.समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले युवाओं और संस्थाओं को भी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रमोहन ठाकुर आई.ए.यस .कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.आर.आर सिंह, जिला युवा समन्वयक , विशिष्ट अतिथि डाॅ. परमानंद तिवारी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अनूपपुर, डाॅ. राकेश रंजन,सीईओ संधान ट्रस्ट, सुनील कुमार चौरसिया, चेयरमैन संधान ट्रस्ट एवम अन्य अतिथियों के आतिथ्य में आज का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। ज्ञात हो कि संधान ट्रस्ट एक स्वतंत्र गैर राजनैतिक, अलाभकारी चैरिटेबल ट्रस्ट है, जो संविधान, मानवधिकार, कानूनी, जागरूकता, संवैधानिक राष्ट्रवाद, नव विकासवाद के अवधारणाओं को मूर्त रूप देने हेतु सम्पूर्ण देश में कार्यरत है। चुनाव सुधार,मतदाता जागरूकता, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार व कानूनी जागरूकता, स्वरोजगार, कौशल विकास, रोजगार तथा स्वच्छता आदि संधान के मुख्य कार्यक्रम है। संधान ट्रस्ट का निर्माण समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.