मतदाता जागरूकता मैराथन के माध्यम से जगायी गई लोकतंत्र की अलख

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। मतदाता जागरूकता मैराथन, मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, चुनावी पाठशाला इन सभी आयोजनो का लक्ष्य हर मतदाता तक पहुँच कर उन्हें मत के अनिवार्य रूप से प्रयोग के लिए प्रेरित करना। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने ज़िला मुख्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता मैराथन के आयोजन के दौरान बताया कि ज़िला प्रशासन का प्रयास है कि विगत विधानसभा निर्वाचन से इस लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहभागिता में वृद्धि हो। यह अभियान शत प्रतिशत मतदाता सहभागिता के लक्ष्य की प्राप्ति चलता रहेगा। आपने बताया मतदाता जागरूकता हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। आपने सभी नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा मतदान करना हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। आज आवश्यक है कि प्रबुद्ध जन जागरूक युवा इस अभियान में शामिल होकर लोगों को प्रेरित करने के लिए आगे आएँ। इससे पहले शुक्रवार प्रातः 9 बजे अनूपपुर ज़िला मुख्यालय में रेल्वे स्टेशन परिसर से सामतपुर तालाब तक मतदाता जागरूकता मैराथन के माध्यम से समस्त नागरिकों को उनके इस लोकतांत्रिक कर्तव्य को याद दिलाया गया। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर की अगुवाई में आयोजित इस दौड़ में नारों पोस्टरों एवं बैनरों के माध्यम से नागरिकों को उनके सबसे ज़रूरी कर्तव्य मतदान का पुनःस्मरण कराया गया।
रेलवे स्टेशन परिसर से कोतवाली तिराहे बस स्टैंड से गुज़रती हुई यह मैराथन सामतपुर तालाब में आकर समाप्त हुई। यहाँ सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से भय जाति धर्म भाषा समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से समस्त निर्वाचनो में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ ली। लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया संस्था के द्वारा विभिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं और किए जाते रहेंगे। हर मतदाता तक लोकतंत्र के संदेश को पहुँचाने के अभियान में हम ज़िला प्रशासन के साथ हैं। किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश गौतम ने सभी व्यापारी साथियों से स्वयं परिवार समेत अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय परमानंद तिवारी ने कहा मतदान की ज़िम्मेदारी युवाओं की भी है इस दायित्व के निर्वहन में कोई लापरवाही नही करें स्वयं तो वोट करें ही अपने परिवार जनो मित्रों रिश्तेदारो आदि को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने मतदान का महत्व बताते हुए नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। आप सभी का कहना था कि अनूपपुर ज़िले की अलग पहचान बनाने एवं ज़िम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाने के लिए हर एक मतदाता का आगे आना ज़रूरी है। आप सभी ने आगामी 29 अप्रैल को सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की । मैराथन में अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी बी एल कोचले समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, लायंस क्लब के सदस्य, व्यापारी, मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थानो के संचालक, अधिवक्ता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं आमजन सम्मिलित थे।