मध्य प्रदेश सरकार अध्यापकों की वरिष्ठता बहाली और पुरानी पेंशन करे बहाल : दीपक तिवारी
अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा 11 जून को मुख्यमंत्री के नाम सौपेगा ज्ञापन ,
कोतमा। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अध्यापकगण अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन के माध्यम से अपना और अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा को लेकर रैली निकालकर प्रदेश स्तरीय प्रर्दशन करने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यानाकर्षण कराने हेतु अध्यापकों के हक के लिए और उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से 11 जून को अधिक से अधिक संख्या में अध्यापकों की उपस्थिति हेतु अध्यापक नेता दीपक तिवारी ने समस्त अध्यापकों को अनूपपुर आमंत्रित किया है। शिक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगे यह हैं कि प्रथम नियुक्ति दिनांक से हमारी वरिष्ठता बहाली की जाए और दूसरी प्रमुख मांग यह है कि हमारा पेंशन बहाल किया जाए, जिससे कि हमारा और हमारे परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। दीपक तिवारी ने बताया कि प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर रैली निकालकर अध्यापक वर्ग अपनी मांगों को लेकर संभागायुक्त एवं कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और इस रैली में अध्यापकों का संख्या बल ही इस रैली को सफल बनाएगा। इस परिपेक्ष्य में दीपक तिवारी ने जिले भर के अध्यापकों का आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अनूपपुर में उपस्थित होकर इस रैली को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।