मनमोहन के खत का असर, स्पेशल ट्रेन में स्लीपर जनरल व पार्सल कोच लगने के बाद नई ट्रेन की मिली सौगात

मनमोहन के खत का असर, स्पेशल ट्रेन में स्लीपर जनरल व पार्सल कोच बनने के बाद नई ट्रेन की मिली सौगात

कोतमा। कई वर्षों से शहडोल संभाग क्षेत्र से नागपुर के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग की जा रही थी जिसे भारत रेल मंत्रालय द्वारा 11 अगस्त को मांग पत्र पर मोहर लगा दी गई, शहडोल संभाग को नई ट्रेन की सौगात मिली है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार द्वारा लगातार पत्र लिखकर रेल मंत्रालय से रेल मंत्री से शहडोल संभाग के लिए नागपुर तक जाने वाली ट्रेन का मांग किया जा रहा था। मनमोहन के लिखे खत पर रेलवे प्रशासन द्वारा ध्यान देते हुए मांग पूरी करते हुए नई ट्रेन की सौगात शहडोल संभाग को दी गई है। ट्रेन शहडोल से मंगलवार को चलेगी वही नागपुर से सोमवार को यह ट्रेन शहडोल की ओर रवाना होगी।

अंबिकापुर निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन में स्लीपर जनरल और पार्सल कोच भी मिला

मनमोहन ताम्रकार द्वारा पत्र लिखकर रेलवे प्रशासन द्वारा अंबिकापुर से दिल्ली तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन अंबिकापुर निजामुद्दीन पर एसी डिब्बे के साथ-साथ स्लीपर जनरल और पार्सल कोच के डिब्बे जोड़ने की मांग की गई थी जिस पर हाल ही में रेलवे प्रशासन ने ध्यान आकृष्ट करते हुए उक्त मांगों पर मोहर लगाते हुए स्पेशल ट्रेन पर स्लीपर जनरल एवं पार्सल कोच बढ़ाया गया है, कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है। गौरतलब है की कोरोना काल से ही मनमोहन ताम्रकार द्वारा शहडोल संभाग और कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लिए ट्रेनों में सुविधा बढ़ाए जाने और सामान्य किराया लेने की मांग की जा रही थी। जिस पर रेलवे प्रशासन द्वारा ध्यान देते हुए उनकी समस्त मांगों पर मांग पूर्ति की गई है। वही अंबिकापुर में वाशिंग पीट स्थापना की भी मांग की गई थी जिससे दूरी से आने वाली ट्रेनों की धुलाई साफ सफाई की जा सके, मनमोहन द्वारा लगातार अंबिकापुर में वाशिंग पीट की स्थापना की भी मांग की जा रही थी जिसे रेल मंत्रालय द्वारा पूरा कर नई सौगात आदिवासी क्षेत्र को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed