मरवाही :- मरवाही विधानसभा क्षेत्र बंद का किया गया आह्वान असफल।

  • मरवाही। नवीन जिला भवन निर्माण को मध्य क्षेत्र में करने की मांग को लेकर मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कुछ नेताओं ने 11 अगस्त को मरवाही विधानसभा बंद का आह्वान किया था लेकिन यह बंद पूर्णतः असफल रहा।इस बंद को लेकर आंदोलनकारियों ने विगत एक पखवाड़े से पूरे मरवाही विधानसभा में घूम घूम कर लोगों से अपील की थी कि वो अपने प्रतिष्ठान बंद कर बंद को समर्थन करें। लेकिन मरवाही विधानसभा के बड़े क्षेत्र बस्ती बगरा, लमना,पूटा,टीकरखुर्द,भाडी, पेंड्रा के आसपास क्षेत्र, सिवनी,पंडरी, भर्रीडांड, दानीकुंडी, कोटमी,कुदरी, अमरपुर, बसंतपुर,कोडगार,लगभग ये सभी क्षेत्रों में बंद को समर्थन नहीं किया गया।

    चूंकि इस बंद के आह्वान में मरवाही के दो चार व्यापारी नेता भी शामिल थे इसलिए मरवाही का बस स्टेंड, बाजार का क्षेत्र ही बंद रहा और जहां पर सभा की जा रही थी वहां पर कुछ आंदोलनकारियों के अलावा उनके समर्थक ही उपस्थित थे,आम जनों ने इस बंद से दूरी बनाए रखी थी।
    जिस प्रकार इस बेवजह की मांग को जोगी कांग्रेस ने पूरी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने की योजना बना कर सर्वदलीय का नाम दिया था वह आज विफल दिखाई दिया।
    इन आंदोलनकारी लोगों की मांग मध्य क्षेत्र कोदवाही, सेवरा मझगवा दुबटिया में जिला मुख्यालय बनाने की रही है लेकिन यहां के आम जन नहीं चाहते कि यहां जिला कलेक्टर कार्यालय बनें इसके लिए उन्होंने बकायदा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें पूरे क्षेत्र के लोगो के हस्ताक्षर कर दिया गया था।
    अब देखना है कि जोगी कांग्रेस अपना नया दांव क्या चलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed