मशरूका सहित चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार, चार अन्य की तलाश जारी

0

(शुभम तिवारी-7879308359)

शहडोल। जिले के खैरहा थाना अंतर्गत छिरहटी गांव से पुलिस ने एक आरोपी सहित चोरी का सामान जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्रा कालरी गेट के समीप हार्ड वेयर के संचालक राहुल गुप्ता पिता दिलीप गुप्ता निवासी छिरहटी को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे की 3 क्विंटल सरिया बरामद किया है। खरीददार के पकड़े जाने के बाद मामले में पुलिस अभी सरिया चोरो की तलाश कर रही है। सूत्रों से खबर है कि मामले में चार अन्य आरोपी शामिल है, जिनके नाम उजागर करने में पुलिस परहेज कर रहीं है, इसके अलावा खबर यह भी की कुछ आरोपियों को पुलिस मामले दूर रखने के फिराक में है। बहरहाल पुलिस अभी चोरो की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.