महिला बाल विकास विभाग द्वारा ” हर घर तिरंगा अभियान” के तहत शासकीय विद्यालय अनूपपुर वार्ड 07 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

आकाश गुप्ता रिपोर्टर

अनूपपुर

महिला बाल विकास विभाग द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शासकीय विद्यालय अनूपपुर में पेन्टिंग ,टैटू एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन परियोजना अधिकारी अनूपपुर सुश्री सीमा गांजू ,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद परस्ते के मार्गदर्शन में आयोजन पर विभाग द्वारा किया गया एवं विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया _ पेंटिंग प्रतियोगिता- 1.रहनुमा बानो 2.सहदेव, टैटू प्रतियोगिता- अतुल, पुष्पेंद्र चौधरी गायन प्रतियोगिता- अंश साहू ,शिवम सिंह- इन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त उपस्थित बच्चों को चाकलेट प्रदान किया गया

वही बच्चों को सुपरवाइजर निशा किरण सिंह द्वारा तिरंगा झंडे को फहराने संबंधी सावधानियां बताई गई की राष्ट्रीय ध्वज का हमेशा सम्मान करना चाहिए, राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ऊंचा और ऊपर लहराना चाहिए, 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी देश वासियों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना ,किन्तु राष्ट्रीय ध्वज सूर्योदय के बाद फहराना है और सूर्यास्त के पूर्व उतार देना चाहिए

तिरंगा फहराने के नियम

• प्रत्येक नागरिक को झंडा संहिता का पालन करना होगा

• तिरंगा झंडा फहराते समय केसरिया रंग की पट्टी ऊपर की तरफ हो

. सहकारी परिसर में सूर्योदय के उपरांत ध्वजारोहण किया जाना चाहिए

■ सूर्यास्त के साथ ही तिरंगा सम्मान के साथ उतारना चाहिए

● आधा झुका, फटा या कटा झंडा लगाना निषेध होगा

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षिका श्रीमती इंद्रावती सिंह ,श्रीमती रम्मी चौधरी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रेमलता गुप्ता ,श्यामकली राठौर ,रुकसार परवीन अवम माला सेन की सक्रिय भागीदारी रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed