मुख्यालय में निकली मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च

Ajay Namdev- 7610528622

शहर की गलियों में जागरूक नागरिकों ने फैलाया लोकतंत्र का प्रकाश

अनूपपुर। लोकतंत्र का प्रकाश हर घर तक पहुँचा 29 अप्रैल को मतदान करने के प्रण दृढ़ करने हेतु जागरूक नागरिकों प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल सरोधन सिंह की अगुवाई में ज़िला मुख्यालय में मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च निकाला। इंदिरा तिराहे से निकली यह रैली बस्ती से शंकर चौराहा होते हुए ओवर ब्रिज पारकर कोतवाली तिराहे होते हुए मतदाताओं को उनकी ज़िम्मेदारी का स्मरण कराती रही। इस दौरान नागरिकों को उनके मत का महत्व बता उसके अनिवार्य रूप से प्रयोग का आह्वान किया गया। रैली में मतदाता जागरूकता गीतों एवं नारों की गूँज से सम्पूर्ण वातावरण लोकतंत्रमय हो गया। हर जगह सिर्फ़ 29 अप्रैल को मतदान करने की ध्वनि सुनायी पड़ रही थी।

स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा हर मतदाता तक 29 अप्रैल को मतदान करने के संदेश पहुँचाने का अभियान जारी रहेगा लक्ष्य शत प्रतिशत मतदाताओं तक उनकी ज़िम्मेदारी का स्मरण करा अधिक से अधिक मतदाताओं की लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता सुनिश्चित करना है। आपने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अब तक मिले सहयोग की सराहना की एवं आगामी दिवसों में मीडिया समेत अनूपपुर के हर जागरूक नागरिक से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान उपस्थित समस्त जनो ने नपा अनूपपुर कार्यालय परिसर में 29 अप्रैल को भय धर्म जाति समुदाय रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली तथा यह प्रण लिया कि वे अपने परिवार जनो आस पास के सभी मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।

रैली में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी श्रीवास्तव, प्राचार्य तुलसी महाविद्यालय परमानंद तिवारी समेत स्वास्थ्य विभाग का अमला, नपा अनूपपुर के अधिकारी कर्मचारी, परियोजना अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ उमेश द्विवेदी मीडिया प्रभारी ज़िला पंचायत अमित श्रीवास्तव, मीडिया सलाहकार स्वास्थ्य विभाग साजिद खान समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक एवं युवा वर्ग शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed