मृत अवस्था में मिला हिरण,वन विभाग मौके पर मौजूद
(सोनू खान)
शहडोल। जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना आम हो गया है। अब रविवार की सुबह कल्याणपुर में एक मृत अवस्था में हिरण देखने को ग्रामीणों को मिला, मामले की जानकारी पुलिस की डायल हंड्रेड सहित वन अमले को दी गई है, जानकारी देते हुए वन समिति कल्याणपुर के अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणपुर में न्यू आर सिटी के समीप एक हिरण मृत अवस्था में देखा गया वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी जानकारी वन समिति के अध्यक्ष देवेश को दी देवेश को जब मामले की खबर लगी तो वह मौके पर पहुंचे और मृत अवस्था में पड़े हिरण को देखा है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस की डायल हंड्रेड को व वन विभाग को मामले की जानकारी दी सूचना लगते ही पुलिसकर्मी एवम वन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए जांच करने में लग गए हैं, तो वहीं हिरण की मौत का कारण अभी अज्ञात बताया गया है। वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और बारीकी से मामले की जांच करने में लग गए हैं। स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी जब लगी तो वहां काफी सारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। जिसको लेकर वन कर्मचारी घटनास्थल से दूर रहने के लिए लोगों को समझाइश दे रहे हैं।