मैडम बिजी हैं….मतदान से पहले ही खुद का सांसद मान बैठी सांसद प्रत्याशी!


शहडोल। कुछ महीने पहले ही टिकट न मिलने के कारण भाजपा छोड़कर कुर्सी के प्रेम में कांग्रेस में आई और संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बने श्रीमती प्रमिला सिंह इन दिनों कांग्रेस के व्हीआईपी कल्चर के घेरे में हैं, कहने को तो कांग्रेस व मैडम ने सिर्फ शहडोल जिले में ही चार प्रवक्ता रखे हैं, लेकिन चारो प्रवक्ता खुद इस बात की जानकारी नहीं रख पाते कि मैडम कब और कहां पर रहेंगी, यदि कोई उनसे मिलना चाहे तो उसे पहले प्रवक्ताओं से संपर्क करना पड़ेगा, उसके बाद मैडम का घेरा बनाकर रहने वाले चाटूकारों के नंबर लेने पड़ेगें, तब कहीं जाकर मैडम के निज प्रतिनिधियों से संपर्क हो पायेगा। कुल मिलाकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मतदान से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को सांसद मान लिया है और अब उन्हें मतदाताओं की कोई परवाह नहीं हैं, बड़ी बात तो यह है कि सिर्फ कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद जब यह हालात हैं तो बाद में क्या स्थिति होगी, मैडम से मिलने के लिए अभी तो मतदाताओं, कार्यकर्ताओं को उनके शहडोल स्थित निवास पर जाकर कई दिनों तक घंटो इंतजार करना पड़ता है, लेकिन यदि मैडम वास्तव में सांसद बन जाती हैं तो वे भविष्य में अपने कलेक्टर पति के साथ उनके पदस्थापना वाले में जिले में रहेंगी या दिल्ली में रहेंगी, यह समझ पाना बड़ा मुष्किल हैं कि ऐसी परिस्थितियों में उनसे मिलने के लिए मतदाता दूसरे जिले या दिल्ली में जाकर कितने दिन तक इंतजार करेगा।
बहरहाल मतदाताओं की पहुंच से दूर दल-बदल कर आईं कांग्रेस प्रत्याषी, मैडम बिजी है।
(किस्त-1)