युवक-युवती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत


(अनिल साहू+91 70009 73175)
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक व एक युवती की घटना स्थल स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पेंद्र यादव उम्र 19 साल एवं प्रीती यादव उम्र 20 पिता राजकुमार यादव निवासी बेली ट्रेलर सी जी 27 एक्स 1144 के नीचे आने से गंभीर दुर्घटना के शिकार हो गये, वाहन कटनी से शहडोल जा रहा था, मृतक बगदरा थाना बरही जिला कटनी अपनी बड़ी बहन के यहाँ से जन्मदिन मना कर अपने गृह ग्राम बेली जा रहे थे, तभी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नौरोजाबाद अस्पताल भेज दिया था, शव का पंचनामा कायम कर शव का पी.एम.कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने वाहन को हिरासत में लेकर मामला कायम कर जांच में लिया है।