राकेश को नौरोजाबाद थाना की कमान

उपनिरीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मी का तबादला

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
उमरिया। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने सायबर सेल में तैनात नगर निरीक्षक राकेश उइके को नौरोजाबाद थाने की कमान सौंपी है, पाली थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक अशोक कुमार झा को चौकी घुनघुटी भेजा गया है, उपनिरीक्षक रमाकांत पाण्डेय को जिवी शाखा उमरिया, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश पाण्डेय को यातायात से चौकी बिलासपुर तैनात किया गया है।
4 प्रधान आरक्षक का स्थानांतरण
मानपुर थाने में तैनात प्रधान आरक्षक संत बहादुर को चौकी अमरपुर, कोतवाली में पदस्थ बृजेश उरमलिया को थाना पाली, दिनेश तिवारी को थाना इंदवार से कोतवाली, शिवपाल सिंह को पुलिस लाईन से थाना पाली, आरक्षक सुरेन्द्र कुमार शुक्ला को थाना यातायात से इंदवार, देवेन्द्र चौधरी को पुलिस लाईन से यातायात, अरविंद सेन को म.अप. प्रकोष्ठ से पाली, मनोज कुमार पटेल को पुलिस लाईन से म.अप.प्रकोष्ठ और राजेश दुबे को पुलिस लाईन से थाना नौरोजाबाद भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed