रामनगर पुलिस ने दो पहिया वाहन सहित 17760 रूपये की अवैध शराब जप्त किया 

आकाश गुप्ता रिपोर्टर 

अनूपपुर: – थाना रामनगर में केरहा नाला के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की दो पहिया वाहन में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर घेराबन्दी करते हुए पकड़ा जिस पर वाहन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन व पिट्ठू बैंग को छोड़ मौके से भाग गया। तलाशी पर बैग में 17760 रूपये की अवैध शराब तथा दो पहिया वाहन को जप्त किया। थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक आरके बैस ने 20 फरवरी को बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना मिली कि केरहा नाला के पास एक व्यक्ति बिना नम्बर की दो पहिया वाहन में अवैध शराब बिक्री की हेतु बैहाटोला टोल प्लाजा तरफ से लेकर राजनगर तरफ आ रहा हैं। जिसे केरहा नाला के पास घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिस पर वाहन चालक ने पुलिस को देख वाहन व बैंग को मौके पर छोडकर भाग गया। वाहन और बैंग की तलाशी पर डिक्की में कुल 100 पाव प्लेन मदिरा कुल 18 लीटर कीमती 6000 रूपये तथा बैंग में 12 बोतल अंग्रेजी शराब कुल 09 लीटर कीमती 11760 रूपये कुल कीमती शराब 17760 रूपये तथा बिना नम्बर की दो पहिया वाहन कीमती 50000/- को जप्त करते हुए दो पहिया वाहन चालक के विरूद्ध अपराध की धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी० आर०के० बैस के नेतृत्व में सउनि० विनोद नाहर, आर0 347 अंशू कुमार, आर0 461 विजय मेरावी द्वारा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.