रामनवमी पर निकला भव्य जुलूस, जय श्री राम के नारों से गुंजा बिजुरी बाजार

(कमलेश मिश्रा+ 9644620219)
बिजुरी । शनिवार को रामनवमी के अवसर पर बिजुरी बाजार में सैकड़ों श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया। इस मौके पर बिजुरी बाजार की मुख्य सड़क जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रही। इस शोभायात्रा में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ब्यवस्थापक अजय शुक्ला ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन्होंने परंपरागत परिधान में सैकड़ों लोगों के द्वारा जुलूस की शक्ल में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इस शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सरस्वती विद्यालय से शोभा यात्रा बिजुरी स्टेशन चौक से हनुमान मंदिर होते हुए पूरे नगर का भृमण कर पुनः सरस्वती विद्यालय पहुंची। शोभायात्रा में शामिल लोगों में खासा उत्साह देखा गया-जुलूस में लोग लगातार जय श्रीराम के नारे लगाते रहे। इस मौके पर अजय शुक्ला ने लोगों से आपसी भाईचारे के तहत इस पर्व को मनाने की अपील भी की। शोभा यात्रा में मुख्य रूप नपाध्यक्ष पुरषोत्तम सिंह,नपा उपाध्यक्ष नीलम सचिन जैन,संजीव पांडेय,सतीश शर्मा ,माखन चन्द्रा,दीपक गुप्ता,मनीश मिश्रा,हेमू द्विवेदी(बाहुबली) शामिल थे।
श्रद्धालुओं के लिए लोगो ने लगाया शरबत स्टॉल –
बिजुरी बाजार में रामनवमी के मौके पर आयोजित शोभा यात्रा के सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरवासियों द्वारा कई जगह जलपानकी व्यवस्था की गई थी।शांति होटल के सचिन जैन ने स्वयं स्टॉल लगाकर सैकड़ो लोगों को शुद्ध पेयजल एवं शरबत पिलाई। शोभा यात्रा के लोगों को ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराने में समाजसेवीयो द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed