रामनवमी विशाल जवारा विसर्जन आज

नवरात्र की अष्टमी को भक्तों ने चढ़ाई रोट
(दीपू त्रिपाठी+9926871070)


बिरसिंहपुर पाली । नगर के ह्रदय स्थल में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी के दरबार मे चैत्र नवरात्र रामनवमी की कल अष्टमी मनाई गई। सुबह से मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ माता के दरबार पहुँची जहाँ दिनभर पूजा अर्चना हवनादि कर लोगो ने धार्मिक अनुष्ठान किया। वही परमरागत अनुसार मातारानी को प्रिय गेंहू के आटे व गुड़ से बने रोट पकवान खीर पूड़ी हलुआ सहित अन्य नैवेद्य भोग स्वरूप अर्पित किये गए।
सोने चांदी के आभूषणों से माता का श्रृंगार
पर्व के दौरान माता बिरासिनी का श्रृंगार सोने चांदी के आभूषणों से किया गया था। माता बिरासिनी को आकर्षक परिधान भी अर्पित किए गए। मानता रखने वाले श्रद्धालुओं ने माता का श्रंगार भी अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की।
भव्य जवारा विसर्जन आज
रामनवमी पर्व के दौरान माता बिरासिनी मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं द्वारा करीब 16 हजार मनोकामना जवारा ज्योति कलश की स्थापना कराई गई है जिसका विसर्जन आज भव्य तरीके से समूचे नगर भृमण उपरांत किया जाएगा। गौरतलब है कि जवारा विसर्जन के पूर्व जिले के कलेक्टर व मन्दिर प्रबन्ध संचालन समिति के संरक्षक स्वरोचिष सोमवंशी के द्वारा माता बिरासिनी का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवनादि कर काली पूजा की जाएगी तदुपरांत शाम 4 बजे से जवारा चल समारोह आरम्भ किया जाएगा जो मन्दिर प्रांगण से निकलकर प्रकाश चौक बस स्टैंड तिराहा मुख्य सड़क मार्ग बाबू लाइन कालोनी थाना रोड होते हुए प्राचीन सगरा तालाब में बड़ी आस्था व भक्तिमय वातावरण में पूरी सुरक्षा के साथ जवारा विसर्जन किया जाएगा।