रामलाल बैगा, और गोंगपा के लोकसभा प्रत्याशी विमल सिंह पोर्चे राहुल के मंच पर मौजूद


शहडोल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज शहडोल के दौरे पर है, इससे पहले की राहुल लालपुर स्थित मंच पहुचते की भाजपा को एक बड़ा झटका लग गया। भाजपा शासन काल के दौरान बैगा विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामलाल बैगा मंच दिखाई दे रहे है। यही नही राहुल की सभा के पूर्व ही शहडोल संसदीय क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी विमल सिंह पोर्चे भी मंच पर मौजूद है। अभी सभा भी शुरू नहीं हुई और राजनैतिक उठा पटक की एक तस्वीर सामने आ गई।