रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर जब्त

कोतमा तहसील के कटकोना में कार्यवाही
Ajay Namdev-7610528622

अनूपपुर। संभागायुक्त शोभित जैन के द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन पर सख्त कार्यवाही के दिये गये निर्देश के बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य और उनकी टीम ने कोतमा तहसील में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर बिजुरी पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कराते हुए खनिज अधिनियम के तहत वाहन चालक और स्वामी के विरूद्ध मामला कायम करते हुए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
नदी कर रहे थे छलनी
कोतमा तहसील के ग्राम कटकोना में रविवार को औचक निरीक्षण के दौरान खनिज अमले ने रेत का अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 2565 को जब्त किया है, जांच के दौरान खनन और परिवहन के लिए वैध दस्तावेज न होने पर कार्यवाही की गई है। उक्त वाहन विजय केवट का बताया गया है, प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है, अवैध खनन, भण्डारण और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।