रेत से लदे 16 ओव्हर लोड वाहनों पर फिर कसा शिकंजा

यातायात पुलिस ने मानपुर में की बड़ी कार्यवाही

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
उमरिया। मानपुर तहसील में संचालित हो रही रेत की खदानें और भण्डारण प्रशासन और पुलिस के लिए अब सिरदर्द साबित हो रहा है, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर यातायात प्रभारी अखिल सिंह और उनकी टीम ने मानपुर, पड़वार, अमरपुर, मसीरा, पितौर में रेत से लदे हुए 16 ओव्हर लोड वाहनों पर शिकंजा कसा है। गौरतलब है कि पूर्व में भी यातायात प्रभारी ने अमरपुर क्षेत्र में ओव्हर लोड वाहनों पर कार्यवाही की थी।
1 लाख 65 हजार का जुर्माना
रेत से लदे हुए ओव्हर लोड वाहनों के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर यातायात प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जब जांच शुरू की तो 16 वाहन ओव्हर लोड पाये गये, इन वाहनों से 1 लाख 65 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। यातायात प्रभारी ने बताया कि लगातार ओव्हर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
इन वाहनों पर कसा शिकंजा
कार्यवाही में वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 1600 जो कि भदौरिया एसोसियेटस सीधी के नाम से पंजीकृत है, वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 4862 कमलेश कुमार गुप्ता ब्यौहारी, एमपी 21 एच 1101 जितेन्द्र पाण्डेय सतना, एमपी 19 जीए 3476 नीरज कुमार कुशवाहा मैहर, एमपी 19 जीए 3481 इन्द्रपाल कुशवाहा मैहर, एमपी 19 जीए 0963 नंदकुमार जायसवाल मैहर, एमपी 19 जीए 0757 सत्या बिल्डकॉन सतना, एमपी 21 जी 0885 रामदेव पटेल कटनी, एमपी 21 एचए 1040, एमपी 21 एच 0698 जो कि कटनी के संतोष पंजवानी, एमपी 21 जी 1800 तुषार पंजवानी कटनी, एमपी 20 जीए 2167 नितिन तेपा जबलपुर, एमपी 04 जीए 0881 नितिन तेपा, एमपी 21 एच 2172 नरोत्तम सिंह कटनी, एमपी 17 एचए 4306 और एमपी 53 एचए 2023 जो कि कृष्ण अवतार गुप्ता सीधी के नाम से पंजीबद्ध है सभी वाहनों में ओव्हरलोड रेत का परिवहन किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई की गाज गिरी है।
पितौर-पड़वार स्टॉक में गड़बड़ी
16 वाहनों में से तीन वाहन गोवर्दे रेत खदान जो कि माइनिंग कार्पोरेशन के द्वारा शिवा कार्पोरेशन के माध्यम से संचालित की जा रही है उनके वाहन थे। पितौर में रन्नू जायसवाल के रेत भंडारण के दो वाहन पाए गए जबकि सर्वाधिक वाहन पड़वार के रामायण प्रसाद तिवारी के रेत भंडारण 7 वाहनों पर कार्रवाई की गई। बताया गया है कि रन्नू जायसवाल और रामायण तिवारी के भंडारण में आसपास के नदी नालो से रेत की चोरी कर स्टॉक की जाती है और ईटीपी बल्हौड़ व दूसरी खदानों की दर्शा दी जाती है। कुल मिलाकर दोनो रेत भंडारणों में जमकर अनिमियताए बरती जा रही है।
खनिज विभाग का काम रही पुलिस
रकम लेकर बांटे गए रेत भंडारण के बाद से पूरे क्षेत्र में ग्रामीण और जनप्रतितिधियों ने कई शिकायतें की लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नही की, वहीं अब खनिज विभाग के स्थान पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ रही है। नियमों के तहत पुलिस ओव्हर लोड वाहनों पर शिकंजा कस सकती है। जबकि रेत नियम 2018 के तहत खनिज विभाग को अवैध उत्खनन और भंडारण कार्रवाई के पूरे अधिकार है लेकिन रेत भंडारण संचालको के द्वारा महीने में मिलने वाले नजराने के चलते विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ने संचालको को खुली छूट दे रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed