लापरवाह 6 बीएलओं को कलेक्टर ने किया निलंबित

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करने वाले 96 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संबंधित बीएलओं द्वारा पूर्व के बीएलओ से प्रभार प्राप्त नहीं करने, नियुक्ति आदेश लेने से इंकार करने, बीएलओ के प्राप्त दायित्व के निर्वहन से इंकार करने आदि कारणों से किया गया है। निलंबित होने वाले बीएलओं में भगवान दास गोंड सहायक शिक्षक बालक छात्रावास मानपुर एव ंबीएलओ 126 मानपुर, सरनाम बैगा सहायक अध्यापक शासकीय उन्नत प्राथमिक विद्यालय बांदा एव ंबीएलओ 207 बांदा, कोदूलाल कोल सहा. शिक्षक शा. प्राथ. विद्यालय मढउ बीएलओ 160 मढउ, जीतेंद्र रेहंग डाले सहा. अध्यापक शा.प्रा. विद्यालय अमहा एवं बीएलओं 207 बांधा, दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी अध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय असोढ एव ंबीएलओ 29 असोढ, संतोष पटेल सहायक अध्यापक शा.प्रा.विद्यालय अमहा एव ंबीएलओं 207 बांधा शामिल है।