लावारिश हालत में मिला बच्चे का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

(दीपू त्रिपाठी- )

बिरसिंहपुर पाली। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुमुर्द के जंगल मे लावारिश हालत में एक बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। विवेचक मुन्नी लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ सुरक्षाकर्मियों द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि कुमुर्द के जंगल मे एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना मिलते ही बच्चे को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने शव के परीक्षण के लिए उमरिया जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी है। पुलिस ने बताया कि घटना में मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है,अब तक यह पता नही चल सका कि बच्चा किसका है जांच की जा रही है। घटना सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सराफ का कहना है कि बच्चे का पीएम टीम की उपस्थिति में किया जाएगा इसलिए उमरिया भेजा जा रहा है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक यह पता नही चल सका कि बच्चे को किसने जंगल मे फेका है। गौरतलब है कि बच्चे के नाभि में प्रसव के दौरान लगाया जाने वाला क्लिप भी लगा हुआ है जिससे कयास लगाए जा रहे है कि बच्चे का जन्म कल हुआ है।