लोकतंत्र का महापर्व कल,प्रशासन ने पूर्ण की तैयारी

पाली ब्लॉक में 73 हजार 8 सौ 51 मतदाता करेंगे मतदान

(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । लोकतंत्र का महापर्व कहा जाने वाला “मतदान” कल 29 अप्रैल को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे आरम्भ किया जाएगा जो शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगा। जानकारी के मुताबिक पाली ब्लॉक के शहरी व ग्रामीण अंचल में कुल 98 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है जिसमे प्रत्येक मतदान केंद्र पर करीब 5 मतदान अधिकारी कर्मचारी लगाए गए है। इन 98 मतदान केंद्र में 18 मतदान केंद्र बनरेबल भी शामिल है। बताया गया है कि पाली ब्लॉक में कुल 73 हजार 8 सौ 51 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

नीबू पानी से होगा मतदाताओ का स्वागत
पाली एसडीएम दीपक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र के वार्डो में स्थापित सभी मतदान केंद्रों में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा मतदाताओ के लिए शीतल पेयजल,छाया सहित नीबू पानी की व्यवस्था की जाएगी वही ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत के द्वारा यह व्यवस्था बनाई जाएगी। श्री चौहान ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में गर्भवती महिलाओं,वृद्धजन के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। विकलांगो के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था व जो चलने में असमर्थ मतदाता है उनके लाने ले जाने की व्यवस्था भी की गई है। गौरतलब है कि इस बार मतदान केंद्र में नई व्यवस्था देखने को मिल सकती है क्योंकि प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान के लिए कई व्यवस्थाएं की है जिनमे प्रमुख रूप से मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाता का स्वागत नीबू पानी से होगा।

मतदान है महादान
वैसे तो मानव जीवन मे निराश्रितों और लाचारों की मदद करना पूण्य का काम माना जाता है लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना महादान कहा गया है क्योंकि चुनाव में एक एक वोट बहुमूल्य होता है। मतदाता अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनते है, जिसमे बिना किसी भय स्वार्थ व लालच के मतदान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed