लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रामनगर पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

Ajay Namdev- 7610528622
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में रामनगर टी आई कमल ठाकुर के निर्देशन में और रामनगर थाने के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में सीआरपीएफ फोर्स द्वारा 4 बजे से राजनगर शांति नगर भगत चौक बस स्टैंड सेक्टर सी रामनगर डोला और पौराधार कॉलोनियों में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस अधीक्षक के आदेश से शहर में शांति व सुरक्षा का संदेश देने के लिए जिले के अंतिम छोर पर बसे रामनगर थाना क्षेत्र के आसपास जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रामनगर थाने के स्टॉप और सीआरपीएफ G/ 123 बटालियन के जवानों के नेतृत्व में पुलिस विभाग के द्वारा राजनगर के भलमुड़ी, शांतिनगर, न्यूराजनगर व पौराधर में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें पुलिस अधिकारियों ने निर्भीक होकर मतदान करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने के लिए नगर वासियों को संदेश दिए गए कि आप निर्भीक होकर मतदान करें फ्लैग मार्च के माध्यम से अपराधियों को चेतावनी दी गई कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा इस दौरान रामनगर थाना के एस आई नरेंद्र सिंह परिहार,महाबली प्रजापति, ए एसआई पुष्पराज सिंह,रंगनाथ मिश्रा, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी,आरक्षक विनय त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह सहित रामनगर थाना क्षेत्र के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सहित सशस्त्र बल के जवान भारी संख्या में शामिल रहे।