शहडोल कटनी सड़क मार्ग में लगा वृहद जाम

करीब 6 घंटे आवागमन हुआ प्रभावित @ पाली के रामपुर के समीप लगा जाम

(दीपू त्रिपाठी+9926871070)
बिरसिंहपुर पाली । शहडोल कटनी सड़क मार्ग में स्थित पाली के ग्राम रामपुर के समीप नेशनल हाईवे सड़क मार्ग मे जाम लग जाने के कारण करीब 6 घंटे आवागमन प्रभावित हुआ जिसमें सर्वाधिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने के कारण सभी यात्री बसों के पहिए लंबे समय तक थमें रहे लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। जब स्वयं वाहन चालकों ने अपनी सूझबूझ से मार्ग को बहाल किया तब आवागमन आरंभ हुआ। गौरतलब है कि यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमे कार्य कर रही एजेंसी के द्वारा एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है वही दूसरी तरफ सड़क में मिट्टी फैलाई गई है जो रात्रि में बारिश हो जाने के कारण जाम लगने का कारण बनी। सड़क में फंसे यात्रियों ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है यदि यही हाल रहा तो आगामी दिनों में और भी आवगमन प्रभावित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed