शहीदों के याद में, होली नहीं मनायेंगे भाजपा नेता

0

(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
शहडोल। पुलवामा में सैनिकों पर हुए हमले व शहीद हुए सैनिकों की याद में इस बार होली की खुशियों से दूर रहेंगे और खुद व उनका पूरा परिवार हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्व होली को नहीं मनायेगा, जिले की बुढ़ार नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश विश्नानी ने कहा कि वो और उनका पूरा परिवार इस बार होली की खुशियां नहीं मनायेंगा, उन्होंने कहा कि हमारे देश की रक्षा करने वाले सैन्य जवान बड़ी संख्या में पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हो गये, जब उन सभी के परिवार इस बार की होली पूरे हर्षाेउल्लास के साथ नहीं मना पायेंगे तो हम कैसे मनाये, श्री विश्नानी ने कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार शहीदों के परिवार के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.