शहीद दिवस पर किया गया शहीद विनोद सिंह परिहार के पिता एवं माता श्री का किया गया सम्मान
आकाश गुप्ता रिपोर्टर
अनूपपुर/फुनगा
भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शहीद दिवस पर सेना में शहीद जवान विनोद सिंह परिहार के पिता श्री ओम माता श्री का श्रीफल एवं साल देकर सम्मान किया गया ज्ञात हो शहीद विनोद सिंह परिहार जम्मू कश्मीर में विगत 16 वर्ष पूर्व बर्फ की चट्टान खिसकने से भारत माता की रक्षा करते करते शहीद हुए थे जिनके पिताश्री सूर्यभान सिंह परिहार का युवा मोर्चा मंडल फुनगा के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह राठौर एवं युवा मोर्चा महामंत्री शिवा शुक्ला मंडल फुनगा के महामंत्री एवं सरपंच नरेंद्र सिंह भाजपा मीडिया प्रभारी दिगंबर शर्मा सहित अन्य समाजसेवी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।