शाम को लूटी बाईक, सुबह होते ही धराये तीनो बदमाश

(सुधीर शर्मा-9754669649)

शहडोल। अमलाई थाना अंतर्गत चीफ हाउस के अमलाई ओसीएम मार्ग पर बीती शाम 3 अज्ञात बदमाशो द्वारा बसंतपुर अमलाई में रहने वाले कृष्णा प्रजापति की बाईक लूट ली। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने 100 डाॅयल को इसकी सूचना दी, जिसके मार्फत अमलाई थाने तक सूचना पहुंची, अमलाई थाना प्रभारी भरत नोटिया मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि बाईक सवार अपनी हीरो होण्डा मोटर सायकल एमपी 18 एमएल 4773 से धनपुरी चीप हाउस सिद्धबाबा डोगंरिया होते हुए दोपहर 3.30 बजे जैसे ही सिद्धबाबा के पास पहुंचा तो मोटर सायकल सवार लोगों ने उसकी बाईक रोक ली और उससे अपनी बाईक का तेल खत्म होना बताया, पीड़ित ने युवकों से कहा कि आगे कालोनी है वहां पर आपको तेल मिल जायेगा, लेकिन आरोपियों ने कहा कि हमें कालोनी तक ले चलो, उस पर पीड़ित ने कहा कि मैं जल्दी में हूँ, बदमाशो ने उसका मोबाइल छुड़ाने की नाकाम कोशिश की, लेकिन वह बाईक लूटने में सफल हो गये, पीड़ित ने पहले अपने बाईक की तलाश की और बाईक न मिलने पर 100 डाॅयल को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बताये अनुसार कार्यवाही करते हुए रविदास सहित तीन आरोपियों को आज सुबह गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है। गिरफ्तार तीन आरोपियों में 2 बुढ़ार बसोर मोहल्ले और एक अमराडंडी का बताया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ विपिन पाल, रोशन लाल पाण्डेय, भूपेन्द्र, गिरीश शुक्ला और गुलाब शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed