शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, नर्सिंग होम संचालक वार्ड वासियों से किया विवाद
बिजुरी । नगर में संचालित एक नर्सिग होम आये दिन अपने किर्याकलापो की वजह से चर्चा में बना रहता है।नगर पालिका बिजुरी के वार्ड क्रमांक 11 काली मंदिर के समीप रहवासी क्षेत्र में नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। जहंा उपचार के बाद निकलने वाले बायो केमिकल वेस्ट को वार्ड की नाली में बहा दिया जाता है। जिससे वार्ड वासियों को संक्रमण व बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही वार्ड के मुख्य मार्ग पर चिकित्सालय में उपचार के लिए आए हुए मरीजों के वाहन खड़े होने से रहवासियों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय वार्डवासियों द्वारा नर्सिंग होम संचालक को ऐसा ना करने के लिए समझाया भी गया था। बात नहीं बनी तो इसकी शिकायत भी कलेक्टर, नगर पालिका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दर्ज कराई गई।
शिकायत के बाद कोई कार्रवाई तो विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की गई, बल्कि नर्सिंग होम संचालक के द्वारा इससे परेशान होकर स्थानीय कुछ लोगों से विवाद जरूर किया गया। आज भी आने जाने में नर्सिंग होम के समीप खड़े वाहनों की वजह से लोगों को परेशानी होती है। वही बायो केमिकल वेस्ट नाली में प्रवाहित किया जा रहा है।