शोरूम संचालक को ब्लैकमेल कर 50 लाख की मांग


पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया प्रकरण
शहडोल। सिटी कोतवाली में होन्डई शोरूम के संचालक शशांक गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि सोहागपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिची जगवानी निवासी नेहरू कॉलोनी के द्वारा झूठी शिकायत करने व धमकी देने एवं उसके एवज में नई होन्डई क्रेटा कार जिसकी कीमत 50 लाख रूपये की मांग की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शशांक गुप्ता गुप्ता आटो (होन्डई) का संचालक है।
यह है आरोप
शिकायत में शशांक गुप्ता ने बताया कि मैं होन्डई कंपनी की गाडिय़ों के विक्रय करने का कार्य करता हूं। रिची जगवानी निवासी नेहरू कॉलोनी शहडोल होन्डई कार क्रेटा एमपी 18 सी 7192 का मालिक है जो 15 अपै्रल 2018 को एक्सीडेन्ट करके वाहन मेरे वर्कशाप में लाया था, उक्त कार का बिल कुल 90111 रूपये हुआ था जिसमें 50 हजार का भुगतान रिची जगवानी के द्वारा कर दिया गया था शेष राशि 40111 रूपये आज दिनांक तक अदा नहीं किया और न ही अपना वाहन आज दिनांक तक नहीं ले गया। 50 लाख की मांग 27 मार्च दोपहर करीब 2बजे अपने आफिस से घर जाते समय रास्ते में रिची जगवानी मिला तो मुझे बोला कि आज मेरी कार वापस करो मैंने अपनी रकम की मांग की तो रिची जगवानी बोला कि तुमने बहुत फर्जीवाड़ा किया है जिसकी शिकायत मैने आरटीओ और कई अन्य विभागों में किया हूं और अब थाना में एफआईआर भी कराउंगा तुम्हे बदनाम कर दूंगा। अगर तुम बचना चाहते हो तो मुझे एक नई होन्डई कार और 50 लाख रूपये दो तो मैं शिकायत नहीं करूंगा। रिची जगवानी द्वारा मुझे धमकी देकर मेरे ऊपर अनावश्यक ब्लैकमेल कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।