श्यामडीह रेत खदान का किया निरीक्षण


शहडोल। कमिश्नर शोभित जैन गत दिवस ग्राम पंचायत श्यामडीह के भ्रमण के दौरान सोन नदी में रेत खदान का निरीक्षण किया, तथा मौके पर उपस्थित खनिज अधिकारी सुश्री फरहज जहां, को रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने श्यामडीह ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में जानकारी भी ली। इसी प्रकार कमिश्नर ने बुढार विकासखण्ड के बटुरा ग्राम पंचायत में कोयले के अवैध उत्खनन के लिए बनाए गए स्थानों का निरीक्षण किया तथा कोंयले के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए कराए गए कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान खनिज अधिकारी ने कमिश्नर को रेत एवं कोयले के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।