श्रद्धा उल्लास के साथ रामनवमी पर्व सम्पन्न

जवारा जुलुस में शामिल नही हो सके पूरे जवारे कलश
जुलुस में लोकसभा प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क
(दीपू त्रिपाठी+91 99268 71070)
बिरसिंहपुर पाली । चैत्र नवरात्र के बैठकी से पंचमी तक स्थापित मनोकामना जवारे कलश का विसर्जन पूरे परम्परागत अनुसार माता बिरासिनी की पूजा अर्चना हवनादि कर काली पूजा के उपरान्त जवारा जुलुश निकालकर किया गया। यह जवारा जुलूस नगर भृमण के उपरांत प्राचीन सगरा तालाब में पहुँचा जहाँ पूजा पाठ कर जवारों का विसर्जन किया गया।
आधे से कम जवारा कलश जुलूस में हुए शामिल
गौरतलब है कि माता बिरासिनी के दरबार मे श्रद्धालुओ द्वारा बड़े ही श्रद्धा के साथ मनोकामना जवारा कलशों की स्थापना की जाती है। चैत्र नवरात्र में भी करीब 16 हजार मनोकामना ज्योति जवारे मनोकामना कलश की स्थापना की गई थी लेकिन जुलुस में पूरे कलश अव्यवस्था के कारण शामिल नही हो सके। इस वर्ष के जवारा जुलुश में करीब 6 से 7 हजार जवारे कलश ही जुलुस में शामिल हुए जिसको लेकर लोगो ने मन्दिर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
जगह जगह हुआ माँ काली का नृत्य
चैत्र नवरात्र के जवारा जुलूस कार्यक्रम में जगह जगह माँ काली का नृत्य लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा। नगर के लोगो ने माँ काली की पूजा कर भेंट स्वरूप नारियल अर्पित किया साथ ही मीठे पेय पदार्थों से स्वागत किया।
जवारा जुलूस में लोकसभा प्रत्याशियों ने किया जनसम्पर्क
गौरतलब है कि जवारा जुलूस में शहडोल संसदीय क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह व कॉंग्रेस की प्रत्याशी प्रमिला सिंह अपने अपने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करते हुए नजर आई। दोनो प्रत्याशियों ने सड़क किनारे खड़े गृहणियों बड़े बुजर्गो सहित शासकीय कर्मचारियों से मिलकर आशीर्वाद भी मांगा। इस जनसम्पर्क के दौरान लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं भी होती रही।