श्रमिकों को ले जा रही 407 पलटी 4 श्रमिक घायल

Ajay Namdev-7610528622

जमुना। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडाड ओसीएम में कार्य पर जा रहे श्रमिकों को ले जा रही कालरी वाहन 407 पलटने से उस में सवार 4 श्रमिक घायल हो गए। माइंस के अंदर बी स्टॉक के आगे चमन रोड पर पलट जाने से माइन्स के अंदर हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे आमाडाड के चार फिटर कर्मचारी कार्य करने के लिए कालरी के कैंपस में ही वाहन क्रमांक एमपी 186805 से जा रहे थे आगे कुछ दूर पर ढलान था जहां वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त वाहन को फिटर राकेश सिंह चला रहा था, जबकि उसका मूल पद ऑटो फिटर का है और उससे ड्राइवरी कराई जा रही थी। घटना के तुरंत बाद कालरी के कर्मचारियों द्वारा वाहन पलटने से घायल चारों श्रमिकों को जिनमें दिनेश काछी उम्र 53 वर्ष पद फिटर , सच्चिदानंद उम्र 54 वर्ष , राकेश सिंह उम्र 50 वर्ष , एस के तिवारी उम्र 55 वर्ष को भालूमाडॉ क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पर सच्चिदानंद के हाथ में फैक्चर एवम सीने में अंदरूनी चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया। वहीं वाहन चला रहे राकेश सिंह को सर पर अंदरूनी चोट लगी है एस के तिवारी को भी हल्की खरोच व सीने में चोट है जबकि दिनेश काछी के हाथ पैर में हल्की खरोच आई ह,ै जो सभी खतरे से बाहर हैं। घटना से प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है और आने वाले समय में अगर प्रबंधन सचेत नहीं होता है तो किसी बड़ी दुर्घटना के काटने से इनकार नहीं किया जा सकता। ं

Leave a Reply

Your email address will not be published.