श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति बसखली ऊपरटोला मे गणेश जन्मोत्सव का आयोजन बहुत धूम-धाम से किया गया।

 

आकाश गुप्ता रिपोर्टर

अनूपपुर:- जनपंद पंचायत कोतमा ग्राम पंचायत बसखली मे ऊपरटोला गणेश भगवान कि मूर्ति विराजे बड़ी धूमधाम से 10 दिन विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया गया। और छोटे-छोटे बच्चीयां द्वारा डांस का प्रोग्राम किया गया और  कन्या भोजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया जो कि भंडारे देर रात तक चला साथ समितियों के द्वारा पर्व को हर्षोल्लास से मनाया गया। विसर्जन के दौरान गाने-बाजे के साथ रंग-विरंगे रंगों से एक दूसरे के साथ नृत्य करते नदी तक पहुंच कर मंगलमूर्ति को जयकारो के साथ विसर्जित किया गया।

कमेटी के सदस्य

अध्यक्ष लखन प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष एन.सी.लाल,दीपक गुप्ता, शैलाफ,लवकेश गुप्ता, शैलेश कुमार लाल,रत्नेश श्रीवास्तव, ,शिवम गुप्ता, देवेन्द्र, खेम कुमार यादव,राजा गुप्ता, भोलू सिंह, सत्यम गुप्ता, दशरथ सिंह ,सुरेंद्र सिंह,बिहारी गुप्ता,गोरेलाल गुप्ता, चरकू सिंह ,विवेक गुप्ता, लोकनाथ सिंह, दिनेश सिंह, बसखली ऊपर टोला के सभी भक्त गण

Leave a Reply

Your email address will not be published.