संदिग्ध अवस्था में प्रसूता सहित पति की मिली लाश

घटना की जांच में जुटी पुलिस

(अनिल साहू+ 7000973175)

उमरिया। पाली थाना अंतर्गत करीब 3 दिनों से लापता ग्राम जमुहाई निवासी आदिवासी दम्पत्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, जंगल मे दम्पत्ति के क्षत-विक्षत शव को देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि 48 घण्टे से अधिक समय पूर्व ही अज्ञात कारणों से दोनों की मौत हो चुकी है। संदिग्ध अवस्था मे घटना स्थल पर मिले शव में खास बात यह है कि जहां प्रसूता पत्नी का शव जमीन पर था,वही पति का शव पास ही एक पेड़ पर लटकता देखा गया है, वहीं कुछ दूर में मृतक की मोटरसायकल भी खड़ी थी, जिससे पूरा मामला ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, वही स्थानीय ग्रामीण पूरे मामले को हत्या से जोड़कर देख रहे है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
गर्भवती थी मृतिका
खबर है कि मृत महिला रिंकी पति अनिल कुमार बैगा उम्र 28 वर्ष गर्भवती होने की वजह से असहनीय दर्द से पीडि़त थी, मृत पति उसे बीते मंगलवार को अपनी दोपहिया वाहन से पत्नी के मायके ग्राम चौरी से जिला अस्पताल शहडोल ले जा रहा था, तभी रास्ते मे अज्ञात कारणों से दोनों की ही लाश मिली है। इस मामले में यह भी बताया जाता है कि प्रसूता की कोख से आंशिक रुप से बच्चा भी बाहर आ गया था, उसकी भी मौत हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.